संस्था के काम

  • 1. संस्था के सदस्यों व सरकारी / गैर सरकारी मजदूरों में बन्धुत्व का सहयोग, भाईचारा और राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ाना।
  • 2. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मजदूर सदस्य व आम जनता तक पहुचना तथा सरकारी भागीदारी योजना के अन्र्तगत सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान करवाना।
  • 4. जनहितार्थ चिकित्सालय अनाथालय छात्रावास, व्यायामशाला, योगशाला, विधवा आश्रम, वृद्धाश्रम, शिशुपालन, गृह बालवाणी, आंगनवाड़ी आदि की स्थापना करना।
  • 5. ग्रामीण स्वच्छता, शुद्धपेय जल एवंज ल व भूमि प्रबन्धन एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रचार व संचालन करना एवं गौशंकरक्षण हेतु गौशालाओं की स्थापना व प्रचारसस प्रसार करना ।
  • 6. गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा विभाग के नियमानुसार शिक्षा दिलाने की व्यवस्था करना।
  • 7. देवी आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, अग्निकाण्ड, भूकम्प, ओलावृष्टि, तूफान आदि के समय पीड़ितों की हर सम्भव सहायता करना।
  • 8. परिवार कल्याण कार्यक्रम टाइफाइड, टीकाकरण, पोलियों ड्राप, एस०टी०डी० एड्स, चिकनपाक्स, कैंसर, आदि जैसे भयंकर रोगों का निवरण मधनिशेद, सामाजिक कुरीतियों के निवारण एवं महिला उत्पीड़न निवारण हेतु शिविर कैम्पों के माध्यम से प्रचार प्रसार करना।
  • 9. समाज के शारीरिक विकलांग मूकबधिर नेत्रहीन, बेसहारा, मन्दबुद्धि, बच्चों के लिए सर्वागीण विकास हेतु कार्य करना।
  • 10. समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जोड़कर समाज में कुरीतियों अंधविश्वास अध्यावस्वास को जड़ से समाप्त करना।
  • 11. समाज के लोगों से सहयोग प्राप्त करके छात्रावास संस्थान शिक्षण अनाथालय (वृद्ध एवं महिला) इत्यादि स्थापित करना।
  • 12. युवाओं में आपसी सद्भावना कायम रखने के लिए राष्ट्र के प्रति राष्ट्रप्रेम व देशभक्ति की भावना भरने के लिए समय-समय पर राष्ट्र के प्रति बलिदान हुए शहीदों की याद में सेमिनार, गोष्ठी, रक्तदान शिविर, अंगदान शिविर का निःशुल्क आयोजन संचालन अनुसंरक्षण व प्रबोधन करना राष्ट्रभक्त से प्रेरित गीतों से परिपूर्ण नुक्कड़ नाटक, कौमिऐकता सप्ताह, राष्ट्रीय दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवादउत्सव व संगोष्ठी आयोजित करना।